नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 19 सितंबर को कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 62वीं वाहिनी की सीमा चौकियों के कार्यक्षेत्र में एक वाकाथन और दौड़ का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों, एसएसबी कर्मियों और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर जवानों ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सीमावर्ती गांवों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए एसएसबी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह हमारे समाज और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में सीमा चौकी प्रभारी सहित अन्य जवान और स्कूल के छात्र तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal