कमल हंदूजा
बदलता स्वरूप हरियाणा, हिसार।बरवाला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, निवेश,गरीबों के कल्याण की योजनाओं में, किसान की हितकारी योजनाओं में नंबर 1 पर आता था, उस हरियाणा को बीजेपी-जेजेपी ने बेरोजगारी,अपराध, भ्रष्टाचार,नशे में नंबर 1 पर पहुंचा दिया। 10 साल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। यह बात उन्होंने बरवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला के समर्थन में सरसौद-बिचपड़ी के स्टेडियम में आयोजित प्रचार अभियान में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बरवाला ही नहीं हिसार जिला की सभी सीटों पर जीत की गूंज सुनाई दे रही है। इसके साथ ही हरियाणा प्रदेश से बीजेपी जा रही है व कांग्रेस सरकार आ रही है। बरवाला हल्का के कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के समक्ष सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल यूनियन सहित विभिन्न जिला पार्षदों, बरवाला नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरी वाला, नगर पालिका पार्षदों व सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी जवाईन की। कांगेस में शामिल होने वाले सभी नेताओं,कार्यकर्ताओं व शिक्षाविदों का सांसद दीपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला ने स्वागत किया। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने बेरोजगारी,अपराध,भ्रष्टाचार में तो रिकार्ड बनाया ही,लोगों का अपमान करने और अहंकार में भी रिकार्ड बनाया है। ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा,जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो। उन्होंने कहा कि एक साल से ज्यादा समय तक किसान धरने पर बैठे रहे,मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी,चौकीदार,कर्मचारी,सरपंच, महिलाएं,आशा वर्कर,बुजुर्ग और बच्चों तक को इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर धरना देना पड़ा। भाजपा ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखा करने का काम किया है। भाजपा-जजपा ने सबसे बड़ा धोखा प्रदेश के बुजुर्गों को दिया है, इनका गठबंधन 5100 रुपये पेंशन पर नहीं बल्कि हरियाणा में लूट की छूट पर हुआ था। हुड्डा ने कार्यकर्ता जनसभा के दौरान बरवाला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने बीजेपी की साजिशों से सावधान करते हुए कहा कि इस चुनाव में बीजेपी के इशारे पर वोट काटू पार्टियां व आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। बीजेपी ने इनेलो,जेजेपी,हलोपा तीनों से वोट काटू के रूप में समझौता कर लिया है। बीजेपी ने बी-टीम बनाकर हरियाणा की जनता को फिर से धोखा देने की साजिश रची है। बीजेपी जनभावना का सौदा करने वाली पार्टी है।बीजेपी,जेजेपी,इनेलो व हलोपा में कोई फ़र्क नहीं है, इनका सच सामने आ गया। पिछली बार 2019 के विधान सभा चुनाव में जब हलोपा के गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन दिया था,तो बीजेपी ने उनकी छवि का हवाला देकर समर्थन नहीं लिया। इस बार उन्ही गोपाल कांडा के समर्थन में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी ही वापस ले लिया,ऐसा क्यों? उन्होंने कहा कि पिछली बार जेजेपी ने बीजेपी को जमना पार कराने के नाम पर वोट मांगे, लेकिन जब समय आया तो वो अपने 10 विधायकों के साथ बीजेपी की गोद जाकर बैठ गई। इसलिए अगर बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है तो कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएं, आजाद या अन्य दलों के प्रत्याशियों का कोई भरोसा नहीं कि चुनाव के बाद वे कहाँ जाएंगे? दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे। किसानों को एमएसपी व सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ़्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे। खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश,शिक्षा,स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 1 बनाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal