महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। 27 सितंबर को कारसेवक पुरम मे श्रद्धेय अशोक सिंहल की 98 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अशोक सिंहल फाउण्डेशन द्वारा चतुर्थ निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का होगा आयोजन। शिविर में असहाय दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ पैर, कैलिपर, तिपहिया- साईकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी तथा व्हीलचेयर आदि निःशुल्क किया जाएगा वितरण। अयोध्या जनपद एवं पास पड़ोस के जिलों के दिव्यांग, माता बहनो की सेवा के लिए पिछले तीन वर्षों में 3000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस वर्ष श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के माध्यम से निःशुल्क रक्त, मधुमेह आदि की जाँच भी की जाएगी तथा फिजिशियन चिकित्सकों का एक दल भी 5 दिन तक यहाँ सेवा देगा। अशोक सिंघल नेत्र चिकित्सा संस्थान के माध्यम से शिविर में निःशुल्क नेत्रों की जाँच कर उनको चश्मे भी किए जाएगे वितरित।अशोक सिंघल फाउंडेशन एवं विश्व हिंदू परिषद और भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उपकरण वितरित शिविर का होगा आयोजन।कारसेवक पुरम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव व विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चम्पत राय ने दी जानकारी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal