‘बदलता स्वरूप गोंडा। अडानी सीमेंट द्वारा गोंडा शहर में जागरूकता अभियान ‘हल्ला बोल’ चलाया गया। जिसके अंतर्गत कंस्ट्रक्शन के दौरान रखने वाली सावधानियां बताई गई व कंस्ट्रक्शन की नई तकनीकियों का उल्लेख किया गया। कंपनी के इंजीनियर्स साथियों ने शहर में कस्टमर के साथ ही लोगों से व्यक्तिगत तौर पर कंस्ट्रक्शन से जुड़ी सलाह दी। कंपनी के एरिया इंचार्ज दीपक जी ने बताया कि लोगों में कंस्ट्रक्शन के सावधानियों के लिए जागरूक करना जरूरी है ताकि कंस्ट्रक्शन के दौरान होने वाली गलतियों को सुधारा जा सके। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के सेल्स अधिकारी प्रवीण सिंह, ई.रोहित मिश्र व अन्य एसीसी के अधिकारी व इंजीनियर उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal