नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में कोटेदार संघ जमुनहा की ओर से मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 26 सितंबर को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया। बैठक में चर्चा का मुख्य विषय 2001 से 2014 तक भाड़ा न मिलने और राजस्थान सरकार की तर्ज पर मानदेय न दिए जाने पर केंद्रित रहा। कोटेदारों ने इस मुद्दे पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आगामी माह में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हड़ताल की जाएगी। वहीं बैठक की अध्यक्षता ब्लाक उपाध्यक्ष अक्लिम अली ने की, जबकि जमुनहा ब्लाक अध्यक्ष प्रताप पटेल ने सभी कोटेदारों से एकजुट होकर आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती, तो हम प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हड़ताल करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कोटेदार सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं, चाहे वह ई-केवाईसी हो या श्रमिक पात्रता सूची। कार्यक्रम में बाल सूचना मीडिया प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि सरकार को कोटेदारों के हितों पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं बैठक में कोटेदारों ने एक स्वर में मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का संकल्प लिया और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में ब्लाक सचिव सलीम अहमद, न्याय पंचायत अध्यक्ष राम दीन वर्मा, जमशेद खां, शोभा राम, रामेश्वर प्रसाद, रंजीत यादव, राम दयाल वर्मा, कैलाश नाथ मिश्रा, मनोरानी सिंह, तुफैल अहमद और सफीकुन बानो सहित अन्य कोटेदार भी उपस्थित रहे।