बदलता स्वरूप गोंडा। सोशल मीडिया पर चल रही खबर जनपद के विकासखंड रूपईडीह ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल एवं अन्य गांवों में भेड़िये ने दो बच्चों पर किया हमला एवं ग्रामीणों में दहशत के संबंध में अवगत कराना है कि खबर की संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने वन विभाग को तत्काल संबंधित गांवों में बराबर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम उपरोक्त सभी गांवों में बराबर पेट्रोलिंग कर रही है तथा वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि भेड़िये की पुष्टि नहीं हुई है, किसी जंगली जानवर के द्वारा बच्चों पर हमला किया गया है, गांवों में वन विभाग के अधिकारी के द्वारा बराबर पेट्रोलिंग की जा रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal