बदलता स्वरूप गोण्डा। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता सप्ताह मनाए जाने की घोषणा के उपरांत मोहल्ला राजेंद्र नगर में आज प्रदेश राज्य प्रबंध समिति के सदस्य कसीम सिद्दीकी के नेतृत्व में सफाई अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी वॉलिंटियर्स और पदाधिकारी तथा अन्य संभ्रांत व्यक्ति ने सहयोग देकर इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। विशेष रूप से सैयद हाकिम अली, डॉ आदित्य वर्मा, वर्षा सिंह, जसपाल सिंह सलूजा, द्वारका प्रसाद मिश्र, डॉ मधु सुदन सिंह, हाजी पीर मोहम्मद, सिराजुद्दीन खान, मोहम्मद कलीम, पंकज सिंह, इंजीनियर असर अहमद सिद्दीकी, अमित पांडे, राजकुमार वाल्मीकि, पुष्पेंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal