अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप ब्यूरोफतेहपुर। व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि सुरेश सिंह यादव को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया तथा जिलाअधिवक्ता संघ फतेहपुर आगामी होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिवक्ताओं को सदस्य बनाने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक की अध्यक्षता व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन फतेहपुर के अध्यक्ष श्रीराम पटेल द्वारा की गई बैठक में संरक्षक वसीम अंसारी बैठक के संचालन संगठन के महामंत्री सैय्यद आसिफ मकसूद ने की। बैठक में नरोत्तम सिंह,बाबूलाल करुणाकर, अजलाल फारुकी,रामकिशोर विश्वकर्मा, के oके o सिंह, ब्रह्मदेव यादव, नरेंद्र सिंह यादव, बौद्ध प्रिय गौतम, रंजीत कुमार, राजा रणजीत सिंह, मोहम्मद शकील अहमद, सेवालाल, वजाहत हुसैन,इंद्रमणि भास्कर, संदीप प्रजापति, संदीप शाहू, कमा खाँ,कमरुद्दीन खां,रंजीत मौर्या, मोहम्मद आसिफ, माया सिंह गौतम आदि तमाम अधिवक्ता साथी मौजूद रहे l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal