नगरपालिका परिषद ने दी पार्किंग की सौगात

बदलता स्वरूप ब्यूरो गोंडा। नगर पालिका परिषद गोंडा की अध्यक्ष उज्मा राशिद के प्रयास से शहर को एक पार्किंग स्थल मुहैया कराया गया है। जिससे शहर के लोग अपने वाहनों को रोड के किनारे व इधर-उधर न खड़ा करके सुरक्षित इस पार्किंग स्थल में बहुत ही कम शुल्क में खड़ा कर सकेंगे एवं उनके वाहन भी सुरक्षित रहेंगे और बाजारों में जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगा। पार्किंग स्थल शहर के बीचो-बीच चुंगी गोदाम में बनाया गया है। अध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान बताया कि शहर में पार्किंग स्थल हमारे एजेंडे में शामिल था, शहर वासियों को अच्छी व्यवस्था साफ-सफाई, प्रकाश आदि के मामले में दी जा सके यही हमारा प्रयास है। शहर में जल निकासी न होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि शहर में सीवर लाइन के लिए प्रयासरत हैं आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो शीघ्र शहर में सीवर लाइन बिछाई जाएगी, जिससे जल निकासी की समस्या पूर्णतया समाप्त हो जाएगी।