संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की हुई मौत

बदलता स्वरूप ब्यूरो

कर्नलगंज-गोंडा। संदिग्ध परिस्थियों में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मामला कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम नरायनपुर माझा के मजरा भलियन पुरवा निवासी अखंड प्रताप सिंह 38 कि संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। उनकी पत्नी शालू सिंह व 9 वर्षीय पुत्री रिया रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है की जनपद खींरी के तहसील पलिया अंतर्गत विशेनपुरी में उसके नाम गर्वनमेंट ग्रांट की भूमि है। जिसके कुछ अंश को वहां के निवासी कुछ लोग जबरन कब्जा कर लिए। शेष भूमि को भी कब्जा कर रहे हैं। उसने तहसील व थाने के अधिकारीयों से मिलकर अपनी समस्या बताया, मगर अवैध कब्जेदारों से अनुचित लाभ लेकर संबंधित अधिकारी उल्टे उसे ही डांट कर पट्टा निरस्त करा देने की धमकी देते हुए भगा दिये। थक हार कर वह अपने गांव भलियन पुरवा आया औऱ रात्रि में ही उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि प्रकरण संज्ञान मे नहीं है। फिर भी यदि ऐसा है तो तत्काल दिखवाया जा रहा है।