बदलता स्वरूप ब्यूरो कर्नलगंज-गोंडा। कन्हैया लाल इंटर कालेज में बुधवार को भूकंप से बचाव को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे 48वी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर एवं प्रशासनिक अधिकारी रान्योध सिंह के निर्देशन में कालेज के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम के नेतृत्व में कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में एनसीसी कम्पनी के द्वारा भूकम्प आने से हो रही जन धन की क्षति को कम करने के लिए जनजागृति कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में बताया गया की भूकम्प आने घर गिर जाना एवं लोगों का मलवे के अंदर फंसकर घायल हो जाना आदि के साथ साथ सैनिकों द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को बचाने सहित प्राथमिक उपचार करके अस्पताल तक पहुँचाने का रिहल्सल कराया गया। कालेज के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने बताया कि पूरी पृथ्वी पर प्रति वर्ष 25 करोड़ बार कम्पन होता है। लेकिन भूकम्प उसे माना जाता है जिससे जन-धन एवं भूदृष्यों को क्षति पहुँचती है। भूकम्प से पूरी दुनिया को 5 भुकम्पीय जोन में बाँटा गया है। जोन नम्बर 1 को सुरक्षित एवं जोन नम्बर 5 को सबसे खतरनाक माना जाता है। 5 नम्बर जोन पृथ्वी के टेक्टोनिक प्लेट का विनाशत्मक किनारा माना गया है। यह पृथ्वी का सबसे अस्थिर एवं कमजोर भूभाग है। जहाँ विनाशात्मक भूकम्प आया करते हैं। भारत में हिमालय प्रदेश एवं गुजरात तट तथा हमारा गोंडा भी इसी जोन का हिस्सा है। अत: यहाँ पर भूविज्ञान के आंकड़ों के अनुसार शक्तिशाली भूकम्प आने की प्रबल सम्भावना है। इसलिए आपदा प्रबन्धन का होना अति आवश्यक है। इससे बचने के लिए हमें भूकम्प रोधी मकान बनाना चाहिए, सुनामी के खतरों से आगाह रहना चाहिए तथा पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन द्वारा हम आपदा से होने वाले अधिकाधिक हानि को कम से कम कर सकते हैं। इस दौरान पर वरिष्ठ प्रवक्ता संजय यादव, स्काउट प्रभारी अमित श्रीवास्तव, दिलीप विश्वकर्मा, राकेश वर्मा, रिचा गुप्ता, कैडेट मोहित यादव, आजम, सोयाब अख्तर, सुमित आदि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal