पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ आवश्यक बैठक कर दिए सख्त निर्देश

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के मल्हीपुर पुलिस ने डीजे संचालकों से शासन द्वारा निर्धारित आवाज व समय सीमा के अंतर्गत बजाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर परिसर मे थानाध्यक्ष जयहरी मिश्रा ने डीजे संचालको क़ी बैठक का आयोजन किया। जिसमे दर्जनों डीजे संचालको ने प्रतिभाग किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे संचालक शासन द्वारा निर्धारित आवाज व समय सीमा के अंतर्गत बजाएं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि मे बजाने जाएंगे। डीजे संचालको को शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की। रात्रि 10 बजे के बाद अनावश्यक डीजे न तेज़ आवाज मे बज़ाने एवं हाईवे पर पूरी सड़क पर फ़ैलकर न चले जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति न बने। जाम की स्थिति से राहगीरों को काफ़ी परेशान होना पड़ता है। पुलिस ने नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्यवाही की चेतावनी भी दीं।