हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के थाना नवीन मार्डन कटरा श्रावस्ती के अन्तर्गत बौद्ध स्थली सहेट-महेट स्थित इंतजामिया कमेटी दरगाह हजरत सैय्यद मीरा शाह की दरगाह (मजार) पर प्रत्येक सप्ताह में बृहस्पतिवार को मेला,झाड़-फूंक आयोजित होता है। उपजिलाधिकारी इकौना द्वारा मजार पर मेला आयोजित नहीं किये जाने के सम्बन्ध में आदेश दिया गया है। जिसके उपरान्त भी 19 सितंबर को दरगाह कमेटी द्वारा उक्त मजार पर मेला लगाये जाने के प्रकरण को लेकर कन्हैया लाल कसौधन (नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल इकौना, निवासी मो. आजाद नगर थाना इकौना के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर उक्त प्रकरण का मांगपत्र देते हुये कार्यवाही की मांग की गयी थी।
जिस पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बुधवार को देर शाम में उक्त स्थल पर मौके पे पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दोनों समुदायों की व्यक्तियों से बात कर प्रकरण की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहीं पर लगी टीनशेड, पानी की टंकी, दानपेटी, अलमीरा एवं अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। जिस पर मौके पर मौजूद कमेटी के सदस्यों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया गया। उन्होने सी.सी.टी.वी कैमरों को चौबीसों घंटे संचालित रहने एवं उसकी निगरानी हेतु उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में अवैध अतिक्रमण न किया जाए। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काउ एवं साम्प्रदायिक पोस्ट कदापि न की जाए। यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा पोस्ट की गई, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश शर्मा, थानाध्यक्ष इकौना सहित अन्य संम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal