बदलता स्वरूप गोन्डा। नगर पालिका परिषद के स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ रेखा शर्मा ने रोज वुड इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया जीवन में स्वच्छता का महत्व बहुत व्यापक है ,स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ वातावरण का होना आवश्यक है। डॉक्टर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कूड़े में बहुत से रोगाणु जीवाणु होते हैं जो हवा के माध्यम से घर में प्रवेश कर जाते हैं ।जीवाणुओं के छोटे-छोटे स्पोर्स 10 माइक्रोन से छोटे होते हैं इसलिए सीधे हमारे फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं और विभिन्न प्रकार की श्वसन संबंधी बीमारियों का कारण बनते हैं। कूड़े में विभिन्न प्रकार के रोगाणु, जीवाणु, वायरस, परागकण और केमिकल्स हवा के माध्यम से सीधे हमारे संपर्क में आ जाते हैं और हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं इसलिए हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना होगा और स्वच्छ रहने के लिए अपने वातावरण को स्वच्छ करना होगा। रोज वुड इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं शिक्षक बृजेश प्रताप पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal