नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे यातायात पुलिस टीम द्वारा परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत स्कूली वाहनों को दुर्घटना से रोकने के उद्देश्य से रोककर गहनता से जांच की गई है। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों क़ी जानकारी भी दीं गयी।जानकारी के अनुसार जिले मे पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया के निर्देशन मे क्षेत्राधिकार यातायात आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम ने टीम के साथ तहसील जमुनहा क्षेत्र मे स्कूली वाहनों क़ी सुरक्षा को लेकर रोककर उनकी जाँच करने के उपरांत उनके प्रपत्र देखे, इस दौरान 90 छोटे बड़े वाहनों को चेक किया गया। जिनमे 45 वाहनों मे अनियमितता पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही भी की गई।जिसमे 101500 सम्मन शुल्क अधिरोपित किया गया, वहीं ट्रैफ़िक पुलिस टीम ने एक वाहन भी सीज किया ।इस अभियान के दौरान वाहनों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे उपकरणों फायर एक्सटिंग्विशर तथा फर्स्ट एड बॉक्स को चेक किया गया तथा उन्हें किसी भी आपात स्थिति में प्रयोग करने की विधि बताई गई। स्कूल वाहनों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा स्कूल वाहन में अनावश्यक क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर न चलने की हिदायत भी दी गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal