बदलता स्वरूप हरियाणा, हिसार। विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा में हिन्दी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत बरवाला निवासी सुमन सलूजा जिनका कार्यस्थान राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी बरवाला है, इन्हे मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं स्वीप गतिविधि हेतु राज्य चुनाव आयुक्त हरियाणा ने पत्र जारी कर जिला चुनाव आइकन नियुक्त किया गया है। जिला हिसार की चुनाव आइकन बनी सुमन सलूजा ने बताया कि उन्हे यह अवसर जो राज्य चुनाव आयुक्त हरियाणा ने दिया इस पर वे पूर्ण निष्ठा से कार्य करेगी एवं शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर स्वीप गतिविधियां के माध्यम से क्षेत्रवासियों को जागरूक करेगी। प्रवक्ता सुमन सलूजा को इसी वर्ष राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा भी श्रेष्ठ महिला कर्मचारी हरियाणा सरकार के सम्मान से भी नवाज़ित किया है। इन्होने समाज को जागरूक करने वाली दो पुस्तके भी लिखी है और ये विशेष कविताओं के माध्यम से एवं आमजनों से मिलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा रही है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal