कर्नलगंज-गोंडा। पेयजल की समस्या को लेकर एक पूर्व सैनिक व वर्तमान लेखपाल फैयाज अहमद ने अपने निजी खर्चे से गांव में हैंडपंप लगवाकर लोगों की समस्या का समाधान कर दिया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने लेखपाल की खूब सराहना की। वर्तमान में करनैलगंज तहसील में तैनात लेखपाल फैयाज अहमद खान पूर्व में सेना में रहे तथा कारगिल विजय ऑपरेशन में उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए कई मेडल भी मिल चुका है। उन्होंने बताया कि वे शनिवार को थाना समाधान दिवस में कटरा बाजार थाने जा रहे थे। रास्ते में ग्राम सर्वांगपुर गांव में कुछ लोग और बच्चे जानवर चरा रहे थे। जो प्यास लगने पर दूषित पानी पी रहे थे। उन्हें दूषित पानी पीने से मना किया तथा उससे होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया तब ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हैंडपंप नहीं है। खुला दूषित पानी पीना मजबूरी है या फिर एक किलोमीटर दूर गांव तक जाना पड़ता है। लेखपाल ने रविवार को उस गांव में पुनः जाकर अपने निजी खर्च से तत्काल बोरिंग कराकर हैंडपंप लगवा दिया। लेखपाल के इस सराहनीय कार्य की गांव में प्रशंसा हो रही है।
