अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप ब्यूरो
फतेहपुर। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने नगरपालिका परिषद फतेहपुर और बिंदकी एवं सभी नगर पंचायतों के द्वारा बनाई गई कार्ययोजना को देखा और निर्देशित किया कि एक साल की कार्ययोजना जनप्रतिनिधियों और अध्यक्ष नगर पालिका व पंचायत से परामर्श करके बनाएं और कार्ययोजना में सामूहिक हित को प्राथमिकता दें। बारातघर, बहुउद्देशीय भवन, पार्क, टाउन हाल, डिजिटल लाइब्रेरी, फूड स्ट्रीट हब, सोलर पार्क और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को योजना में सम्मिलित करें, जिससे पालिका/पंचायत का राजस्व भी बढ़े एवं सामाजिक हित से भी जुड़ा हो। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों और अध्यक्ष नगर पालिका/पंचायत से कहा की ये प्रयास करें की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा न होने पाए एवं जिन जमीनों पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण है उसको पुलिस टीम के साथ समन्वय स्थापित करके मुक्त कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, अध्यक्ष नगर पंचायत हथगाम,अध्यक्ष नगर पंचायत धाता, सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal