।महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की,इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन जी ने कहा कि हर साल 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई जाती है. इस दिन भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था. गांधी जी को महात्मा गांधी, राष्ट्रपिता और बापू कहकर भी संबोधित किया जाता है. गांधी जी जब तक जीवित रहे तब तक अंहिसा का महत्व बताते रहे और इसीलिए 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अंहिसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि 2अक्टूबर के दिन गांधी जयंती के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री जयंती भी मनाई जाती है, लाल बहादुर शास्त्री 10वीं में थे तभी से देश के लिए स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने लगे जब सरकार बनी तो शास्त्री जी गृह मंत्री बने उस दौरान भी उन्होंने अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाया, प्रधान मंत्री बने तब भी उन्होंने कई साहसी फैसले लिए। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, प्रदीप यादव,, जे पी यादव, शिव बरन यादव, डा घनश्याम यादव, अंसार अहमद बब्बन, ऋतुराज सिंह, अजय यादव , कमलेश सोलंकी, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव,अनस खान, सुनील तिवारी, नीरज यादव, नूर बाबू, इश्तियाक खान, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, कृष्णा चौधरी, शिव शंकर शिवा, प्रवीण राठौर , सूर्यभान यादव, मंजीत यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal