बदलता स्वरूप गोण्डा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गयी तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शों पर चलने के बारे में बताया गया। एसपी द्वारा गांधी जी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताते हुए यह भी बताया कि गांधी जी कैसे देश के राष्ट्रपिता कहलाए और हर भारतीय क्यों उन्हें बापू कहने लगे। तत्पश्चात एसपी द्वारा सफाई मित्रों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया तथा आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया । इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा मनोज कुमार रावत द्वारा पुलिस कार्यालय में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गयी तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शों पर चलने के बारे में बताया गया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal