कर्नलगंज गोंडा। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। दिन की आपूर्ति में दर्जनों बार कटौती, दर्जनों बार ट्रिपिंग की जाती है। वहीं रात्रि में बिजली आपूर्ति नगर में सुचारू रूप से हो रही है। साथ ही रोस्टिंग की समस्या से बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं को सही ढंग से नहीं मिल पा रही है। 24 घंटे में 20 घंटे मिलने वाली बिजली मात्र 14 घंटे भी मिल पाना मुश्किल हो रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां बिजली व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है। ग्रामीण इलाकों में भभुआ, कस्तूरी, जरवल, बालपुर फीडर से बिजली आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में 6 से 8 घंटे की हो रही है। जबकि 16 घंटे से 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में मिलनी चाहिए। कर्नलगंज नगर में पिछले चार दिनों से बिजली व्यव्स्था पूरी तरह से ध्वस्त चल रही है। जिसका कोई समय नहीं है की कब बिजली आपूर्ति की जाएगी और कब नही। 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद लगातार बिजली कटौती की जा रही है। जबकि नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है उसके बावजूद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। रोस्टिंग के चलते घंटों की कटौती से उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं में राजेश कुमार, कालू शुक्ला, राजाराम, पवन कुमार, विश्वनाथ, विवेक कुमार आदि का कहना है कि कर्नलगंज नगर की बिजली आपूर्ति बहुत खराब स्थिति में है। 1 घंटे की सप्लाई के बाद 1 घंटे की कटौती की जा रही है। ऊपर से रोस्टिंग में सुबह और शाम दोनों समय डेढ़ से दो घंटे की कटौती हो रही है। इस संबंध में बिजली विभाग के अवर अभियंता विद्यासागर का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आई खराबी के वजह से बिजली आपूर्ति समस्या हो रही थी जिसे सही कराया जा रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal