बदलता स्वरूप गोंडा। थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनी खेज का खुलासा हुआ है, 8 माह की बच्ची को उसकी ही मां ने कुएं में फेंक कर कहा कोई जंगली जानवर मेरी बच्ची को उठा ले गया है। मिली जानकारी के अनुसार 28/29 2024 की देर रात्रि थाना परसपुर को थाना क्षेत्रान्तर्गत मेहरवान पुरवा मौजा अभईपुर के एक घर से 08 माह की बच्ची के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गयी तो परिजनों द्वारा किसी जानवर द्वारा बच्ची को उठा ले जाने की आशंका जतायी गयी। मौके पर वन विभाग व डाॅग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच करायी गयी तथा बच्ची की तलाश हेतु 04 टीमों का गठन कर अगल-बगल के खेतों की सघन कांबिंग अभियान चलाया गया । पुलिस टीमों द्वारा जांच के क्रम में शक के आधार पर घर के ठीक पीछे बने सेप्टिक टैंक को वाटर पंप की मदद से खाली कराया गया जिसमें से बच्ची का शव बरामद हुआ। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के मृत्यु का कारण पानी में डूबने से आया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस टीमों द्वारा विस्तृत जांच कर घटना का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त मृत बच्ची की मां जगमती पत्नी माताफेर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।अभियुक्ता जगमती का पति माताफेर मुम्बई में रहकर काम करता है जिसका अभियुक्ता से काफी लम्बे समय से विवाद चल रहा था। अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि करीब एक साल से अधिक का समय बीत गया पर पति घर नहीं आया। यहां तक कि बच्ची के जन्म के समय भी माताफेर घर नही आया हुआ। जिसकारण पति-पत्नी के बीच अक्सर पति के घर न आने की बात को लेकर फोन पर झगड़ा हुआ करता था। घटना वाले दिन अभियुक्ता की मोबाइल से 4-5 बार पति से बात हुई थी तथा बच्ची की बात को लेकर भी काफी झगड़ा हुआ था। जिस कारण अभियुक्ता द्वारा गुस्से में आकर बच्ची को घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया तथा घटना को छिपाने के उद्देश्य से बच्ची को किसी जानवर द्वारा उठा ले जाने की बात लोगो को बतायी गयी थी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal