रामजन्म तिवारी
बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गोंडा के द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखंड में संचारी रोग पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक की जाएगी, साथ ही साथ ब्लॉक मुख्यालय पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसके क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी को संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी के द्वारा पत्र देकर निम्न तिथियां को अवगत कराया, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के द्वारा समस्त विकासखंड को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ को सहयोग प्रदान करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक में सहयोग करते हुए वृक्षारोपण कराया जाए। कार्यक्रम की शुरुआत 7 अक्टूबर को विकासखंड करनैलगंज ब्लॉक मुख्यालय से सहायक विकास अधिकारी पंचायत करनैलगंज व तहसील अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष रवि गोस्वामी जिला सहसंयोजक दिनेश मौर्य व ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए वृक्षारोपण किया जाएगा। इसी प्रकार 7 अक्टूबर को कर्नलगंज व कटरा बाजार, 8 अक्टूबर को परसपुर व हलदरमऊ, 9 अक्टूबर को बभनजोत व छपिया, 10 अक्टूबर को मनकापुर व नवाबगंज, 11 अक्टूबर को तरबगंज व वजीरगंज, 12 अक्टूबर को इटियाथोक व रुपईडीह, 13 अक्टूबर को मुजहेना व झंझरी, 14 अक्टूबर को बेलसर व पडरीकृपाल में कार्यक्रम आयोजित है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal