खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण से दुकानदारों में मचा हड़कम्प

अशुद्ध एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रेता जाऐंगे जेल-डी0ओ0 अजीत कुमार

अतुल श्रीवास्तव

बदलता स्वरूप गोंडा। कमिश्नर खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर नवरात्रि के पावन पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थ के विक्रय पर रोकथाम लगाने व मिलावटी सामान बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसते हुए कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना ,रामदाना मूंगफली सहित अन्य फलाहार के गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी गोंडा के निर्देश में अजीत कुमार मिश्र सहायक आयुक्त खाद सेकंड गोंडा के आदेश पर संजय कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कई लोगों द्वारा उतरौला रोड महाराजगंज क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स मनीष प्रोविजन स्टोर पर अधिकारियों ने मारा छापा और कार्यवाही करते हुए कुट्टू का आटा सिंघाड़े आटा समेत कुल दो नमूने जांच हेतु लिए और उन्हें परीक्षण हेतु भेजा गया। इसी क्रम में कुट्टू का आटा सिंघाड़े का आटा के आवक का स्रोत न बताए जाने के कारण खाद्य विभाग के मौजूद अधिकारी ने लगभग 20 किलोग्राम कुट्टू का आटा सिंघाड़े के आटे को सील कर दुकानदार की अभिरक्षा में दे दिया गया। इसी क्रम में परीक्षण टीम ने अग्रसेन चौराहा के निकट स्थित खाद प्रतिष्ठान भग्गनलाल सुधीर कुमार पर कार्रवाई करते हुए कुट्टू का आटा सिंघाड़े का आटा सहित कुल दो नमूने जांच हेतु ले लिए गए कुट्टू का आटा सिंघाड़े का आटा जो कहां से उसकी सप्लाई होती है उसका स्रोत न बताएं जाने के कारण खाद्य कारोबारी की सहमति पर मौके पर मौजूद आटा जिसकी मात्रा लगभग 10 किलोग्राम को नष्ट करा दिया गया तत्पश्चात बाबा केदारनाथ ट्रेडिंग कंपनी पर भी अधिकारियों ने मारा छापा और कार्यवाही करते हुए मूंगफली व साबूदाना के कुल दो नमूने जांच हेतु ले लिए। आजकल नवरात्रि को देखते हुए जनपद के प्रोविजन स्टोर एवं फल विक्रेताओं के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है जिस टीम में संजय कुमार सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त सहित विनोद कुमार वर्मा संतोष कुमार मनीष कुमार मल्ल खाद्य सुरक्षा अधिकारी समेत विभाग के कई कर्मचारी व टीम के लोग शामिल थे। फिलहाल जहां एक तरफ विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापे का कार्य चल रहा है, वहीं दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।