बदलता स्वरूप गोन्डा। रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार जीतने की होड़ लगी रही । गुरुवार को देर शाम कई कार्यक्रम भी हुए। पुरूस्कार मिलने में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में दीक्षा सिंघल को प्रथम,कोमल पचेरिया को द्वितीय और निकिता संघई को तृतीय पुरस्कार मिला।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में समर्थ अग्रवाल- शुभ अग्रवाल विजेता और विशाल सिंघल,मानसी अग्रवाल उप विजेता रहें। किचन क्वीन मास्टर सेफ प्रतियोगिता में वर्षा अग्रवाल को प्रथम स्नेह बंसल द्वितीय और यशी पचेरिया को तृतीय स्थान मिला। बालिकाओं की एकल नेत्र प्रतियोगिता में खुशी अग्रवाल को प्रथम स्वाति सिंघल को द्वितीय और प्रिया भावसिंहका को तृतीय पुरस्कार मिला। महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता में पूजा मित्तल को प्रथम, वर्तिका सोमानी को द्वितीय और पूजा अग्रवाल को तृतीय स्थान मिला । फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता मीठा में नेहा पचेरिया को प्रथम किरन अग्रवाल को द्वितीय और वर्षा अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला । और नमकीन में नेहा पचेरिया को प्रथम, वर्षा अग्रवाल को द्वितीय और स्नेहा बंसल को तृतीय पुरस्कार मिला।निबंध प्रतियोगिता में कीर्ति सोमानी को प्रथम आरती अग्रवाल को द्वितीय और अंशिका जैन और दर्शी अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला। प्लाटिंग पार्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में मौलिक जैन को प्रथम अनिकेत सिंगल को देती है और रोली जैन और देव अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला। अपनों से अपनों बात मारवाड़ी प्रपंच के साथ में हिना और सुप्रिया सिंघल को प्रथम ,शालिनी अग्रवाल- अनीता नहरिया को द्वितीय और पूजा अग्रवाल -रश्मि अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला । कपल्स गेम कंपटीशन में गुंजन – विनीत मोदी को प्रथम ,अनीता – मुकेश नहारिया को द्वितीय और पूजा – अमित मित्तल को तृतीय पुरस्कार मिला। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर में वान्या सिंघल को प्रथम, अविका अग्रवाल को द्वितीय और अयांश जैन को तृतीय पुरस्कार मिला।और सीनियर वर्ग में आरवी महेश्वरी को प्रथम गौरिक अग्रवाल को द्वितीय और प्रिया मित्तल को तृतीय पुरस्कार मिला। एकल नृत्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में अयांश गर्ग को प्रथम नित्या महेश्वरी को द्वितीय और ध्रुव सिंघल को तृतीय पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में श्रेया नेवटिया को प्रथम आस्था अग्रवाल को द्वितीय और विधि तायल को तृतीय पुरस्कार मिला । समूह नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आयांश गर्ग को प्रथम ,अविरल पचेरिया को द्वितीय, राध्या मित्तल को तृतीय पुरस्कार और चतुर्थ पुरस्कार श्रेष्ठ गर्ग मिला।और द्वितीय वर्ग में नियति तायल को प्रथम राशी जैन को द्वितीय और श्रेया बंसल को तृतीय पुरस्कार मिला ।और तृतीय चरण में मोहित सिंघल को प्रथम और विति सिंघल को देती है पुरस्कार मिला। सीनियर ग्रुप में प्रथम ग्रुप में आर्ची अग्रवाल को प्रथम अनिका गर्ग को द्वितीय पुरस्कार मिला। द्वितीय ग्रुप में अंशिका जैन को प्रथम और परी अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार मिला।तृतीय ग्रुप में श्रेया नेवटिया को प्रथम सौम्या नेवटिया को द्वितीय और स्तुति महेश्वरी को तृतीय पुरस्कार मिला। मंडाला आर्ट ड्राइंग प्रतियोगिता में यदन्या अग्रवाल को प्रथम अनिका गर्ग को द्वितीय और अंशिका जैन को तृतीय पुरस्कार मिला। व्यंजन प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में उमा तायल को प्रथम ,प्रीति अग्रवाल को द्वितीय और आशा अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला ।श्री झूले में ठाकुर जी की प्रदर्शनी में शिखा केडिया को प्रथम ,नेहा पचेरिया को द्वितीय ज्योति ताजपुरिया को तृतीय पुरस्कार मिला।हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड, इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड स्नातक परीक्षा ग्रेजुएट, परास्नातक पोस्ट ग्रेजुएशन, विशिष्ट शैक्षिक , ऐतिहासिक शैक्षणिक उपलब्धियां मैं आए हुए बालक और बालिकाओं को अग्रवाल नवयुवक संघ मारवाड़ी और मंच अंबर लाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं दीनदयाल जैन की तरफ से मेडल,प्रमाण पत्र और धनराशि देकर सम्मानित किया गया। अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम कराने में मारवाड़ी युवा मंच और महिला मंडल का भी विशेष योगदान रहा जिसमें नीलम जैन,नीतू गर्ग, शालिनी अग्रवाल और भावना सोमानी, श्री राम जानकी महिला मंडल की सीमा अग्रवाल,पूनम मित्तल, सरिता नेवटिया, बेनू अग्रवाल, किरन बंसल अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल,विकास जैन,महेश नहरिया,सीए पवन अग्रवाल,चेतन अग्रवाल,अनिल मित्तल, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, चिंटू अग्रवाल,अजय मित्तल, आयूष केडिया,गौरव अग्रवाल एडवोकेट ,अजय गर्ग, सुनील नेवटिया,विपुल मोदी, शिव अग्रवाल, सुशील जालान, डाक्टर राजीव अग्रवाल, सुधीर तुलस्यान,राजीव अग्रवाल,सहित कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
