रोहित जायसवाल
कर्नलगंज गोंडा। रेलवे के जिम्मेदार लोगों क़ी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार को एक कार अचानक अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई जो करीब 50 मीटर तक दौड़ती रही। अचानक हुए इस घटना से वहां अफरा तफरी मच गई। घटना लखनऊ-गोंडा रेल मार्ग के कटरा सहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग से जुड़ा है। यहां अचानक भीषण जाम लग गया, जिसकी वजह से एक कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार क़ी स्टेयरिंग रेलवे ट्रैक की ओर मुड़ गई। जिससे कार रेलवे ट्रेक पर आगे बढ़ने लगी, यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई, करीब 50 मीटर तक ट्रैक पर दौड़ने के बाद उसे रोका जा सका। जिसकी शिकायत वहां मौजूद लोगों ने रेलवे के अधिकारियों के साथ पुलिस को दिया, जिससे रेल संचालन को तुरंत रोक दिया गया। रेलवे के साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लेकर कार को रेलवे ट्रैक से हटवाया, जिससे बड़ी घटना घटित होने से बच गई। घटना के दौरान रेलवे ट्रैक पर सुपरफास्ट ट्रेन के आने का समय था, लेकिन रेलवे अधिकारियों की सतर्कता के कारण ट्रेन को समय पर रोक दिया गया। इससे ट्रेन सहित बस ट्रक कार आदि का भी संचालन प्रभावित रहा। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, करीब 30 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। घटना के कारण करीब 30 मिनट तक सुपरफास्ट ट्रेन को रोकना पड़ा, जिससे रेलयात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। ट्रेन में सवार यात्रियों को समझने में थोड़ी देर लगी कि आखिरकार ट्रेन को अचानक क्यों रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति दी। इस देरी के कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से पीछे हो गई, जिससे यात्रियों में भी नाराजगी देखी गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal