तहसीलों में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अक्टूबर के प्रथम शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान राजस्व व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में भूमि से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले प्रकरणों को नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। विशेषकर संवेदनशील प्रकरणों का अधिकारी स्वयं अपने देख-रेख में निस्तारण कराये। उल्लेखनीय है कि तहसील पयागपुर में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 127 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों मिहींपुरवा(मोतीपुर) में प्राप्त 19 में 02, सदर बहराइच में प्राप्त 14 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 92 में 07, नानपारा में प्राप्त 56 में 09 तथा महसी में प्राप्त 20 में 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।