अब नहीं कर सकेंगे लोग राजस्व की चोरी – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
बदलता स्वरूप खगड़िया। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रालय के सहयोग करने के उद्देश्य से ” रेवेन्यू प्रोटेक्शन फोर्स ” की स्थापना किया, जो पूरे बिहार के विभिन्न प्रखंडों का सर्वे करेगी और बिहार सरकार के राजस्व की चोरी करने वालों की सूचना सीधे राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को देगी ताकि विभागीय अधिकारियों से जांच कराने के उपरान्त विधि सम्मत कराई जा सके। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के रेवेन्यू प्रोटेक्शन फोर्स से जुड़े युवक एवं युवतियों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ साथ विभागीय विशेषज्ञों द्वारा सरकारी नियमों एवं कानूनों की जानकारी भी समय समय पर दिलाई जाएगी। रेवेन्यू प्रोटेक्शन फोर्स में कार्य करने वाले युवक युवतियों की शारीरिक, शैक्षणिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास से संबंधित जानकारियां भी यथासमय अपने अपने क्षेत्रों में निपुणता हासिल करने वाले विशेषज्ञों द्वारा दिलाई जाएगी। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा रेवेन्यू प्रोटेक्शन फोर्स की रुपरेखा एवं गाईड लाईन हेतु विशेषज्ञों से शीघ्र विचार विमर्श की जायेगी।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal