बदलता स्वरूप गोंडा। नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां एक तरफ पूरा जनपद हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा रखकर हर्षोल्लास के साथ कीर्तन भजन आरती भंडारा आदि कर रहा है। वहीं बड़गांव पुलिस चौकी प्रभारी विपुल कुमार पांडे व अंकित उपाध्याय ने अपने कर्मियों के साथ रानी बाजार व रेलवे स्टेशन के पीछे लगाया गस्त। भ्रमण के दौरान अनियमित ढंग से खडे ठेला सब्जी व फल फ्रूट विक्रेताओं को ठेला सड़क पर न लगाने का दिया सख्त निर्देश साथ ही रेलवे स्टेशन के पीछे खड़ी लगभग एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल व कार जो अवैध ढंग से खड़ी थी उन्हें चालान काट कर जुर्माने से किया दंडित।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal