हिमांशु गुप्ता बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद मुख्यालय पर 08 अक्टूबर 2024 को कलेक्ट्रेट स्थित तथागत सभागार में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त के दृष्टिगत वैवाहिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों,कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो उक्त तिथि में सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनिवार्य रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि अपने विभागीय कार्मिकों के साथ उपस्थित रहकर समस्त कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी को बनाया गया है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत विकास खण्ड इकौना के 39 जोड़े, गिलौला के 33 जोड़े, हरिहरपुररानी के 05 जोड़े, जमुनहा के 02, सिरसिया के 21 एवं नगर पंचायत इकौना के 01 जोड़े कुल 101 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal