बदलता स्वरूप गोण्डा। आज कल लोगों को दांत एवं मुख रोगों से संबंधित समस्याएं है एवं इनमें से ज्यादातर लोग लापरवाही बरतने,से दांतो व मुख का इलाज नहीं कराते है, जिसके कारण उन्हें निकट भविष्य में गंभीर दांत एवं मुख संबंधित बीमारी या केंसर का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी बीमारी के लक्षण अगर आरंभ में ही ज्ञात हो जाएं तो उसका इलाज सरल, सुखद व कम खर्चीला होता है। डॉ पीयूष रंजन ने बताया कि हमारे यहां दांतों एवं मुख संबंधित बीमारियों का नवीनतम आधुनिक तकनीक द्वारा इलाज, कम समय में बीना किसी दर्द के किया जाता है। इसी अंतर्गत डॉ पीयूष रंजन ने बताया कि ओमान देश के निवासी तोशीर अहमद कई वर्षों से दांतों की समस्या से पीड़ित थे अपने देश और पड़ोसी मिश्र देश में जब इलाज सफल नहीं हुआ और भोजन करने में असुविधा होने लगी तो उनके प्रवासी कर्मचारी जो भारत देश से साथ में थे उन्होंने गोंडा शहर स्थित डेंटल पार्क डॉ पीयूष रंजन के बारे में चर्चा की और फिर शेख तोशीर ने दंत रोग विशेषज्ञ से मिलकर परामर्श के साथ इलाज कराया डॉ पीयूष रंजन ने मात्र तीन दिन के अंदर सर्जरी कर पूरा जबड़ा बदल दिया और उनको दोबारा भोजन करने योग्य बनाया एवं भविष्य में दांतों की देखभाल करने की सलाह दी।
