खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म दे रहा है गोंडा टेबल टेनिस एसोसिएशन-डा प्रत्यूष राज
बदलता स्वरूप गोण्डा। कानपुर में 14 से 16 अक्टूबर को पालिका स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश तृतीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु गोंडा टेबल टेनिस टीम का चयन ट्रायल का आयोजन आज गोंडा टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंतनगर में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्ग में प्रतिभाग किया। चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए सचिव डा. प्रत्यूष राज ने बताया कि अंडर-19 बालक वर्ग में आयुष कुमार सिंह, हर्ष वर्धन पांडेय, मोहित जायसवाल, आकर्षित हल्दिया, मो उजैर, रौनक राज, अरहम खान का चयन किया गया। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में अथर्व पाण्डेय का चयन किया गया। सीनीयर वेटरन अंडर 37 वर्ग में प्रत्यूष राज प्रतिभाग करेंगे। समस्त चयनित खिलाड़ियों को गोंडा टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित दत्ता, सेंट जेवियर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. परमिंदर संधू, टेबिल टेनिस के पदाधिकारी संतोष गुप्ता, डा ज्योत्स्ना शुक्ला , संजू छाबड़ा आदि खेल प्रेमियो ने विजई होने की शुभकामनाए दी।निर्णायक मण्डल में मालविका सिंह, सुनील, राजेश कुमार रहे। समस्त चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता हेतु दिनांक 13 को कानपुर के लिए रवाना होंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal