बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौंडी फतेउल्लापुर के मजरा छीटी पुरवा में मां दुर्गा में अपनी आस्था रखने वाले भक्त जनों ने मां दुर्गा की स्थापना कर रखा है, छीटी पुरवा के बगल में बौंडी खास गांव समुदाय विशेष के लिए पहले से ही चर्चित रहा है।जहां के समुदाय विशेष के लोगो को जब इसकी भनक लगी तो वे सब लोग विरोध पर उतर आए और आग बबूला हो गए, और फिर क्या दोनों समुदाय में बात विवाद की चर्चा बहुत ही तेजी से आंधी और तूफान की तरह क्षेत्र में फैल गई, जिसके कारण क्षेत्र के स्थानीय लोग मां दुर्गा की उपासना करने वाले सैकड़ो भक्त जनों का जमावड़ा हो गया।जिसके क्रम में क्षेत्रीय लेखपाल सुश्री किरन यादव के द्वारा उच्च अधिकारियों को उपरोक्त प्रकरण से अवगत कराया गया।जिसके फलस्वरूप आज तहसीलदार महसी रवि कांत द्विवेदी, थानाध्यक्ष रामगांव आलोक सिंह,भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और दोनों समुदाय के लोगो से मिलकर सभी से उनकी समस्याओं को सुनकर सभी उभय पक्षो को समझा बुझाकर विवाद को शांत करवा दिया गया है।तहसीलदार और एस ओ रामगांव के समक्ष जनपद बहराइच के मां दुर्गा पूजा समिति के कार्य कारिणी सदस्य सुरेश गुप्ता ने सभी उपस्थित जनों को संबोधित कर अवगत कराया कि जिले की टीम के द्वारा जिला प्रसासन को उक्त घटना के बारे में जानकारी देकर उनके द्वारा उचित मार्गदर्शन के माध्यम से ही बहुत ही जल्द उपरोक्त विवाद को सुलझा लिया जाएगा।यह बात सभी ने सहर्ष स्वीकार कर ली। इस मौके पर तहसीलदार महसी रवि कांत द्विवेदी, नायब तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल सुश्री किरन यादव व कदीर अहमद,भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजेश निषाद, अभय राज सिंह, राणा प्रताप सिंह, साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष आलोक सिंह, उप निरीक्षक आशा वर्मा, कांस्टेबल पूजा यादव, राम पाल, सुरेश यादव सहित मेवा लाल लोधी, लल्लू लोधी, तीरथ राम, बुधराम, मुंशी लाल, हीरालाल सहित दर्जनों मां दुर्गा के भक्त उपस्थित रहें।
