बदलता स्वरूप मनकापुर, गोंडा। गुरुवार को राजा रघुराज सिंह नर्सिंग कॉलेज अशरफपुर में मेंटल डे मनाया गया। इस मौके पर ग्राम सभा अशरफपुर, बुधियापुर, बारीपुरवा, महुआडीह, खुशियली जोत, भरहूं आदि गांव में बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वस्थ दिमाग से काम करने की प्रेरणा दिया और स्कूली बच्चों ने लोगों को सुझाव दिया कि हमेशा मस्त जिंदगी का आनंद लीजिए खुशहाल रहिए दिमाग पर टेंशन मत लीजिए तथा घर परिवार को भी खुशहाल रखिए और स्वय भी खुशहाल रहिए। इस जागरूकता रैली में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामेश्वरम चतुर्वेदी, कामिनी, मोहिनी शुक्ला, शालू तिवारी, कमलेश दुबे, अजय मिश्रा, राधे कृष्ण तिवारी व महाविद्यालय की छात्राएं संध्या, माधुरी, शिम्पा, नंदिनी, खुशबू, नंदिता, शालिनी, संध्या, सावित्री आदि ने रैली में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर रामेश्वरम चतुर्वेदी ने कहा कि आदमी को स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ दिमाग का रहना बहुत जरूरी है कार्य बोझ होते हुए भी हमे हर हाल में दिमाग को स्वस्थ रखना चाहिए जिससे हमारा जीवन खुशहाल रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal