कमल हंदूजा
हरियाणा, हिसार। जिला साइकलिंग संघ हिसार द्वारा जिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन उकलाना में 11 व 12 अक्टूबर को प्रभुवाला से गैबीपुर रोड पर सुबह 9 बजे शुभारम्भ किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 अंडर 16 अंडर 18 अंडर 23 व सीनियर वर्ग में महिला तथा पुरुष वर्ग के मुकाबले करवाए जाएंगे। जिसमें इंडिविजुअल टाइम ट्रायल मार्शस्टार्ट तथा टीम टाइम ट्रायल सहित अनेक मुकाबले होंगे। जिला साइकलिंग संघ के प्रधान कुलबीर सिंह सोहेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले से कोई भी साइकिलिस्ट इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है। सब जूनियर तथा जूनियर वर्ग का खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र आयु के लिए साथ लेकर के आए इसी प्रतियोगिता के आधार पर जिला टीम का चयन किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal