नितिश कुमार तिवारी
श्रावस्ती। जनपद में 9 अक्टूबर को डॉयल 112 पर रात्रि करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि शिवांशु कुमार अवस्थी पुत्र पवन कुमार अवस्थी (18) निवासी सोनपुर बैरिहवा थाना सिरसिया जो पं. ब्रह्मदत्त इण्टर कॉलेज चैलाही में हाई स्कूल का छात्र था, अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन विद्यालय बन्द होने के बाद भी घर वापस नही आया है। इस पर 112 पुलिस कर्मियों द्वारा घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक सिरसिया को दी गई। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में प्र.नि गौरव सिंह द्वारा लड़के की खोज व तलाश हेतु पुलिस टीम लगायी गयी। जिसके क्रम में शुक्रवार 11 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि शिवांशु कुमार अवस्थी उपरोक्त अपने घर न जाकर अपने बाबा रामसमुझ अवस्थी निवासी ग्राम भगवानपुर चौराहा थाना हरदी जनपद बहराइच के यहा रुका था। जिसे उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया तथा परिजनों द्वारा पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal