पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिमा विसर्जन में करें सरकारी दिशा निर्देशों का पालन -अमित अनुराग, एसडीओ
बदलता स्वरूप खगड़िया। दुर्गा पूजा के अवसर पर संभावित अप्रत्याशित भीड़ को मद्दे नजर ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने नगर के विभिन्न दुर्गा मंदिर में खुद जा जाकर मॉनिटरिंग किया, मंदिर परिसर में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस पदाधिकारियों से अद्यतन स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग बबुआगंज स्थित श्री बड़ी काली मंदिर पहुंचे। माता रानी का दर्शन एवं पूजा अर्चना भी किए। ज़िला मुख्यालय में दुर्गा पूजा मेला में प्रशासनिक अधिकारियों की सतर्कता एवं दूरदर्शिता के कारण मेला में घूमने वाले श्रद्धालु बेख़ौफ़ होकर माता रानी का परिवार सहित दर्शन कर आशीर्वचन लेते रहे। प्रतिक्रिया लेने पर मेला में घूमने वाली महिलाओं ने प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था को लेकर खुशी का इज़हार की। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग के नेतृत्व में सशक्त एवं चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन सह वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा ने श्री बड़ी काली माता के दरबार में ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर कर सम्मानित किया और कहा हर सरकारी अधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है आमजनों से। पंडाल में उपस्थित भक्तजनों ने तालियां बजाकर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग का स्वागत भी किया। मौके पर उपस्थित मीडिया से सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने कहा दुर्गा पूजा मेला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शान्ति समिति की बैठक में पूजा समितियों के सदस्यों को आवश्यक नियमों को पालन करने का निर्देश दिया गया था, जिसे सभी पूजा समिति के सदस्यों ने अक्षरशः पालन किया इसके लिए वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं। आगे उन्होंने आशा व्यक्त किया कि प्रतिमा विसर्जन में भी सरकारी दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करेंगे ताकि पर्यावरण की संरक्षण हो सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal