हज पर जाने वालों की खुली लॉटरी

बदलता स्वरूप गोण्डा। हज 2025 में जाने वाले हज यात्रियों की लॉटरी खुल गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के 130 हज यात्रियों को हज पर जाने की स्वीकृति मिल गई है। जनपद गोंडा के जिन हजरत को हज 25 में हज पर जाने की मंजूरी मिल गई है उनको मुबारकबाद देते हुए प्रशिक्षक मोहम्मद कसीम सिद्दीकी ने एक भेंट वार्ता में बताया कि जिन हज यात्रियों को मंजूरी मिली है उन्हें पहले किस्त के रूप में 1,30,300 रूपये की धनराशि पहली किस्त के रूप में 8 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक एसबीआई तथा यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में हज कमेटी आफ इंडिया के खाते में जमा करना आवश्यक है। इसके बाद फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जिला अस्पताल के रूम नंबर 17 में पहुंचकर डॉक्टर शोएब इकबाल से मिलकर फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना आवश्यक है। इसके लिए 1 रूपये का पर्चा लेकर इसका प्रोफार्मा इंटरनेट से डाउनलोड करके एक फोटो चश्पा करके डॉक्टर शोएब इकबाल से संपर्क करें। पासपोर्ट की फोटो कॉपी और फिटनेस सर्टिफिकेट तथा पहली किस्त जमा करने की मूल रसीद वह आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एक लिफाफे में रखकर स्टेट हज कमेटी सरोजिनी नगर लखनऊ के पते पर भेज दे या जमा कर दे फोटोकॉपी पर अपने हस्ताक्षर अवश्य कर दे और मोबाइल नंबर लिख दे। श्री सिद्दीकी ने यह भी बताया कि जितने अभिलेख या पर पत्र हज कमेटी को आप भेजें उसकी फोटो कापिया अपने पास सदैव सुरक्षित रखें ओरिजिनल पासपोर्ट बाद में जमा होगा। यह अभिलेख 23 अक्टूबर 24 तक जमा कर दिया जाए।