पांच दिन से थी लापता, पुलिस गहन छानबीन में जुटी
बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के मोहल्ला सकरौरा पश्चिमी में पांच दिन से लापता सात वर्षीय मासूम बालिका का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार 10 अक्टूबर को मोहल्ला सकरौरा निवासी रोशन अली की बेटी शाहनुमा 7 वर्ष अचानक गायब हो गई थी। लड़की अपने घर से करीब 11 बजे दुकान पर सामान लेने गई थी, लेकिन लौटते समय लापता हो गई। परिवार ने काफी समय तक लड़की को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की थी। कोतवाली कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने घटना को तत्काल संज्ञान लेते हुए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद से लड़की की तलाश शुरू करवाई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार 14 अक्टूबर को पांचवें दिन सकरौरा पश्चिमी के एक घर के पीछे बने टिन शेड में मासूम बालिका शाहनुमा का शव मिला। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोग इसे लेकर बेहद चिंतित हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ताकि लड़की के गायब होने और उसकी मृत्यु के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके। मामले में मृतक बच्ची के पिता रोशन अली ने बताया कि वह मूल रूप से नगवा कला के पवारन पुरवा गांव का रहने वाला है और ठेला चलाकर परिवार चलाता था,वह अभी 3 महीने पहले गांव से आकर यहां सकरौरा पूर्वी में रह रहा है। पीड़ित पिता के मुताबिक़ विगत 10 अक्टूबर को उसकी बेटी रहनुमा सामान लेने दुकान गई थी,जिसे देर देख उसे खोजने शहनुमा उम्र 7 वर्ष चली गई तभी से वह लापता हो गई, काफी खोजने पर कहीं उसका पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह मोहल्ले में खाली पड़े झोपड़ पट्टी से बदबू आने पर लोगों द्वारा शव देखकर सूचना दी गई। बच्ची के शव मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक, सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर घटना की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal