महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में रामलीला महोत्सव समिति स्वर्ग द्वार अयोध्या जी द्वारा चल रही15दिवसीय रामलीला मे भरत मिलाप का कार्यकर्म मे एक भव्य शोभायात्रा बड़े धूम धाम से निकाली गई, जो की राजेंद्र निवास से तुलसी उद्यान होते हुए छोटीदेवकाली, सब्जी मंडी, असर्फी भवन, गोलाघाट, राजेंद्र निवास पर सम्पन्न होंगी,जिसमे अध्यक्ष बावन मंदिर पीठाधीश्वर महंत श्री वैदेही वल्लभ शरण एवं महामंत्री रंग महल पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास जी वा सहअध्यक्ष विकास श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चल रही रामलीला के मंच पर आज हनुमानगढी से श्री महंत प्रभु दास उर्फ मामा दास जी अयोध्या महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी एवं जानकी कुंज महंत श्री वीरेंद्र दास जी महंत आनंद दास जी महंत अंजनी शरण जी नागा सूर्यभान दास जी महंत हरिमोहन शरण की महंत राम लखन शरण जी महंत रवि शंकर शरण जी डॉक्टर प्रभाकर शरण जी,बधाई भवन के महंत राजू लोचन दास,महंत अवध रामदास जी विदुर जी श्री आलोक मिश्रा जी ब्रह्मजीव द्विवेदी चंद्रकांत अवस्थी मिंटू पाण्डेय राजू अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal