अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुनः आज प्रातः 9 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा डेंगू बचाव अभियान अस्ती में चलाया गया।जिसके अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कांशीराम कॉलोनी अस्ती के 90, प्राथमिक विद्यालय अस्ती के 150 कुल 240 बच्चों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु समझाया गया क्योंकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं,पीने के पानी को उबालकर पियें, कही भी पानी इकट्ठा न होने दे क्योंकि रुके हुए पानी मे मच्छरों का जन्म होता है।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व नेशनल अवार्डी आशिया फारूकी,तरन्नुम अंसारी उपस्थित रहीं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal