कमल हंदूजा
हरियाणा, हिसार। हलका बरवाला के कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला हाल ही में विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार बरवाला शहर में पहुंचे और नई कपास मंडी बरवाला में स्थित अपने कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा की गई भीतरघात को हार का मुख्य कारण बताया। विधानसभा चुनाव में 70 सीटे प्राप्त करने की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस पार्टी इसी भीतरघात के चलते 37 सीटों पर सिमट कर रह गई, जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बन पाई। हल्का बरवाला कांग्रेस पार्टी के एक पूर्व विधायक द्वारा खुले तौर पर एक विशेष जाति के प्रत्याशी को वोट देने बाबत कहा गया और कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि इसी भीतरघात के चलते कई विधानसभा सीटों पर बराबर में उम्मीदवार खड़े करके कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को हराने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि एक सांसद द्वारा भी बरवाला में राहुल गांधी की हुई रैली में जुलूस निकाला गया। इसी सांसद ने कहा था कि राहुल गांधी की रैली में मेरी फोटो ना लगाने का बदला जनता लेगी। बरवाला में हुई राहुल गांधी की रैली में लगाए जाने वाले फोटो को जयपुर से आए सांसद को दिखाकर ही फोटो लगाएं गए थे। इस अवसर पर कार्यालय सचिव सुनील मित्तल, मुकेश गर्ग, रामनिवास खोवाल, पूर्व पार्षद राजू घोड़ा, राजेश यादव, सुधीर रहेजा, सुरेन्द्र गोयल, कश्मीरी लाल वर्मा, रामस्वरूप मदान, पम्मी सरदार, राजेन्द्र कदावला, धर्मेंद्र बंजारा, सुनील सोनी, अमित वाल्मीकि व कृष्ण पाबड़ा समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।.
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal