बदलता स्वरूप गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में सत्र् 2024-25 के लिये छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत एव ंविशिष्ट अतिथि कर्नल डा0 विकास श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। सर्व प्रथम संगीत विभाग की शिक्षिका किरन पाण्डेय एवं गीता श्रीवास्तव के निर्देशन में छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। तत्पश्चात योग विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने गीत की धुन पर योग के विभिन्न स्वरूपों को प्रस्ततु किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव एवं कंचनलता पाण्डेय ने मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि को गुलदस्ता भेंट करके उनका अभिनन्दन किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने छात्र परिषद के गठन के औचित्य उद्देश्य एवं महत्व को बताते हुये छात्र परिषद के कर्तव्यों और दायित्वों के बारे में प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने छात्र परिषद के लिये चयनित छात्राओें को सैशे पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने छात्र परिषद के सदस्यों को पद गोपनियता एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। छात्र परिषद में कैप्टन के रूप में सानिया बानो, वाइस कैप्टन के रूप में सानिया खान, योगा हेड के रूप में अल्फिया नूर शेख, कल्चरर हेड के रूप में शिवानी शर्मा, स्पोर्टस हेड के रूप में चचंल तथा लीडर के रूप में सबीहा खातून, मधुलिका कनौजिया, साहिबा बानो, अंशिका श्रीवास्तव, संजना शर्मा, रिया मोदनवाल, उमरा मेराज, शिवानी पाण्डेय, अफीफा, खुशी जायसवाल, निहारिका तिवारी, पूर्णिमा शुक्ला, हाजरा बानो, गोल्डी मिश्रा, एवं राशी गुप्ता ने शपथ ली। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान गाकर हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान की अध्यक्षा डा0 सीमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कंचनलता पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा ,सुनीता पाण्डेय, डा0 रश्मि द्विवेदी, अनु उपाध्याय, डा0 डी0 कुमार, सुषमा सिंह, हिमाशी शुक्ला, राजेश कुमार डा0 तन्वी जायसवाल, अर्जुन कुमार चौबे, सुबेन्दु वर्मा, नेहा जायसवाल, डा0 कुमकुम सिंह, सविता मिश्रा, निधि मिश्रा, प्रियंका त्रिपाठी, मंगली राम, दिनेश मिश्रा, संतोष, दिनेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।
