पिकअप व बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत पिकअप और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। मामला परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगढ़ गांव के ठाकुरदुद्दीन पुरवा का है, जहां के निवासी रमेश यादव वीरेंद्र यादव अमित यादव बाइक पर बैठकर परसपुर बाजार जा रहे थे यह तीनों लोग जैसे ही तपस्वी धाम मंदिर बुद्धू पुरवा के पास पहुंचे थे कि परसपुर से आ रही पिकअप से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की टक्कर में रमेश 28 वर्ष व वीरेंद्र यादव 22 वर्ष की मौत हो गई और अमित यादव 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया गया है। मौत की सूचना पाने पर पूरे गांव में कोहराम मच गया है और घर वालों का रो-रो के बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया है कि मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गाड़ी तथा ड्राइवर को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है।