बदलता स्वरूप गोण्डा। सपा नेता सूरज सिंह ने आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में हाल ही में सम्पन्न हुए गन्ना विकास समिति के चुनाव पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये गैर जिम्मेदार बयान दे रहे हैं, ब्राह्मण समाज के लोगों के पक्ष में सिर्फ बयान देकर उनको को गुमराह करने की साजिश नाकाम होती दिख रही है, क्यूँकि ब्राह्मण समाज बुद्धिजीवी है और अपना लाभ हानि का आंकलन करना जानता है। सूरज सिंह ने कहा कि जिस दिन डेलीगेट्स के चुनाव का पर्चा बिकना था और गोण्डा में गन्ना दफ़्तर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया गया उस वक़्त भाजपा के कुछ छुटभइयों द्वारा कहा गया कि पर्चा जिसको मिलना था वो ले गये, अब किसी को नहीं दिया जायेगा उस वक़्त भाजपा विधायक और अन्य नेता कहाँ थे? क्यूँ नहीं तमाम ब्राह्मण भाइयों सहित अन्य को नामांकन पत्र दिलाया गया, जबकि मैंने तत्काल जिलाधिकारी गोण्डा, आर ओ जिला क़ृषि अधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी को फ़ोन कर अपनी आपत्ति जताई और पर्चा दिलाने के लिये कहा। मेरे पिता स्व० पंडित सिंह ने अपने समय में मीना मिश्रा पत्नी विजय मिश्रा को दो बार गोण्डा गन्ना समिति का चेयरमैन बनाया। समाजवादी पार्टी ने सदैव ब्राह्मण हित को देखकर कार्य किया है। आज भाजपाइयों को ऐसे बयान से बचना चाहिए। ऐसा बयान कि गोण्डा से किसी ब्राह्मण को चेयरमैन होना चाहिए महज बयान ही था जबकि पूरी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी यदि भाजपा चाहती तो कोई भी ब्राह्मण चेयरमैन हो सकता था। प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के सवाल पर सूरज सिंह ने कहा कि गोण्डा गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण रहा है यहाँ के लोगों में आपसी सौहार्द सदा कायम रहा है उन्होंने सबसे सौहार्द कायम रखने की अपील की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal