बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। गन्ने के खेत में घास काटने गई युवती के घर वापस न लौटने पर परिजन काफी परेशान है। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के एक गांव का है। यहां के निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमे कहा है कि उसकी नाबालिक 17 वर्षीय बेटी बीते मंगलवार को जानवरों के लिए चारा काटने के लिए पड़ोस के एक गन्ने के खेत में गई थी। काफी देर बाद वापस न आने पर उसकी तलाश शुरू किया गया। फिर भी कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल श्रीधर पाठक का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है युवती की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal