बदलता स्वरूप मनकापुर, गोंडा। शुक्रवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन योजनांतर्गत मत्स्य प्रजातियों रोहू, कतला, मृगल आदि का बीज चयनित कृषकों को वितरित किया गया । डॉ. एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने चयनित कृषकों को वैज्ञानिक विधि से मत्स्य पालन करने की सलाह दी । डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने चयनित कृषकों राजेश कुमार सिंह भिटौरा, अनवर अली बभनजोत,प्रवीण कुमार सिंह कटहर बुटहनी, पंकज पटेल, यदु कुमार यादव बंदरहा को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को मत्स्य बीज वितरित किया गया । उन्होंने बताया कि जनपद गोंडा में तालाबों की संख्या काफी अधिक है । मत्स्य पालन की पर्याप्त संभावनाएं हैं । किसान भाई मत्स्य पालन करके अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि प्रति इकाई क्षेत्रफल में उचित संख्या में मत्स्य बीज का पालन किया जाता है । बीज का घनत्व अधिक होने पर पैदावार कम मिलती है । मत्स्य पालन में पोषण आहार प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है । उचित आहार प्रबंधन से अच्छी पैदावार प्राप्त की जा सकती है । किसान भाई तकनीकी परामर्श कृषि विज्ञान केंद्र या आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय या केन्द्रीय मत्स्य संस्थान तेलीबाग लखनऊ से प्राप्त कर सकते हैं । मत्स्य पालन योजना का लाभ उठाने के लिए मत्स्य विभाग विकास भवन गोंडा से संपर्क करें । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन, डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा एवं डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने प्रशिक्षणार्थियों को खेती की तकनीकी जानकारी दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal