बदलता स्वरूप गोण्डा। जिले के मसकनवा बाजार के सब्जी मंडी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें छपिया सीएचसी पर ले जाया गया जहां से तीनों को रिफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मसकनवा कस्बे में दुर्घटना उस वक्त हुई जब बाइक सवार पति पत्नी व पुत्र ट्रक की चपेट में आ गए और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में श्रवन 42, शान्ति पत्नी श्रवण 36 तथा उनका बेटा अमन उम्र करीब 19 वर्ष का नाम शामिल है। जो तेंदुवा रानीपुर छपिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीनों घायलों की हालत नाज़ुक बताई जाती है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal