महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या। बाबा गोरखनाथ पूर्व विधायक मिल्कीपुर ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर लगाया गंभीर आरोप, कहा कि जनता को बना रहे बेवकूफ, नहीं करवाना चाहते है मिल्कीपुर में चुनाव। बोले एक दिन पूर्व उन्होंने जब अपनी याचिका उठाने केलिए हाईकोर्ट में गए तो सपा की तरफ से एक दर्जन अधिवक्ता पेश होकर विरोध कर अगली डेट लगवा दिया, जबकि सांसद अवधेश प्रसाद क्षेत्र में झूठ बोलते है कि भाजपा चुनाव नहीं चाहती है। बोले कि अगर मैं चुनाव नहीं चाहता तो कोर्ट से अर्जी उठाने के लिए क्यों जाता ? बोले सपा को मालूम है कि वह उप चुनाव हार जाएगी ऐसे में वह साथ में चुनाव नहीं करवाना चाहती है। बाबा बोले कि आखिर कारण क्या है कि सपा मिल्कीपुर में चुनाव नहीं चाहती है, जनता फैसला करे कि भाजपा नहीं चाहती चुनाव या सपा नहीं चाहती है।
