बदलता स्वरूप गोण्डा। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर वाराणसी स्थित बाबू संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण के बाद बाबू संपूर्णानंद का नाम हटाए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी गोंडा द्वारा अंबेडकर चौराहे पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मैजिस्ट्रेट को देकर पुनः बाबू संपूर्णानंद का नाम बहाल करने की मांग की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि विगत दिनों प्रधानमत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाबू संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम वाराणसी का आधुनिकीकरण कर पुनः उद्घाटन किया गया, किंतु आधुनिकीकरण के पश्चात् बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया। ज्ञात हो इसके पूर्व गुजरात में भी लौह पुरुष सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया था और अब उन बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटाया गया जिन्होंने प्राचीन बनारस का वाराणसी नामकरण किया। वर्तमान सरकार द्वारा जिस तरह से स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों के नाम बदलने की कोशिश की जा रही है इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा, कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक सरकार के निंदनीय कृत्य का विरोध करेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, अल्पशंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, शुक्ला प्रसाद शुक्ला,विनय त्रिपाठी रमन, ओम प्रकाश सोनकर, अरूण गौतम, अविनाश मिश्रा, भरत द्विवेदी,वसीम सिद्दीकी, अर्जुन वर्मा,अब्दुल्ला खान, हरीराम वर्मा, मो खालिद, अरविंद शुक्ला, सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal